फड़णवीस मंत्रिमंडल का विस्तार कल

मुंबई | पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ संबंध ठीक होने के संकेतों के बीच महाराष्ट्र में 34 दिन पुरानी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार का 5 दिसंबर को विस्तार होगा। एक अधिकारी ने बताया कि समारोह विधान भवन परिसर में शाम में चार बजे होगा।
फडणवीस ने मंगलवार को नयी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जाता है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के कुछ संभावित चेहरों पर उन्होंने रजामंदी दे दी है। बहरहाल, यह साफ नहीं है कि शिवसेना से कितने मंत्री होंगे। यह आंकड़ा सात से 12 के बीच हो सकता है।
गत 31 अक्तूबर को शपथ लेने वाले फडणवीस मंत्रिमंडल में आठ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं। बहरहाल, शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि पार्टी अनंत गीते के अलावा मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री को शामिल करने पर जोर देगी। नेता ने कहा, ‘केंद्र में हमारा दावा कायम है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ होगा।’