Home > Archived > राजबहादुर जिला बदर घोषित

राजबहादुर जिला बदर घोषित

दतिया। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधीश प्रकाश जांगरे ने आपराधिक प्रकरणों में लिप्त राजबहादुर पुत्र घनाराम गुर्जर निवासी सुदंरपुरा थाना धीरपुरा तहसील व जिला दतिया को जिला बदर घोषित किया है। राजबहादुर को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला दतिया एवं उससे लगे अन्य जिले शिवपुरी, ग्वालियर व भिण्ड की राजस्व सीमाओं से बाहर निष्काषित करने का आदेश पारित किया है।


Updated : 31 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top