दिल्ली को मिलेगी यातायात की समस्या से मुक्ति: गडकरी
X
नयी दिल्ली| केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि राजधानी को भारी यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तथा दिल्ली.मेरठ राजमार्ग परियोजना पर काम तेज किया जा रहा है।
श्री गडकरी ने कहा कि कुंडली.गाजियाबाद और पलवल को जोडने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए 47 अरब रुपए की निविदा प्रक्रिया अगले साल मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 2009 से बंद पडी है। हाल में इस परियोजना के संबंध में हरियाणा. उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी और उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के बनने से दिल्ली में 50 प्रतिशत यातायात कम हो जाएगा।
Next Story