Home > Archived > जनमानस

जनमानस

मोदी ने आम जनता को दी राहत

पिछली सरकार के कार्यकाल में भारत की जनता ने जिस प्रकार से महंगाई का दंश भोगा, उससे आम जनता ने इस बात की तो आस ही छोड़ दी थी कि भविष्य में महंगाई कम भी हो सकती है। इसको लेकर तमाम अर्थशास्त्रियों ने सरकार की रीति नीति पर तो सवाल उठाए ही थे, साथ ही सरकार की नीयत पर भी संदेह के स्वर उठाए थे। वास्तव में जब सरकार का संचालन करने वाले कर्ता धर्ता ही संदेह के घेरे में आ जाएं तो आमजनता को राहत की उम्मीद कम ही रहती है।
वर्तमान में केन्द्र की मोदी सरकार ने इस धारणा को तोड़ा है, महंगाई के दंश को एक बार नहीं बल्कि कई बार लगाम लगा कर दिखाया है। अभी हाल ही में हर घर से संबंध रखने वाली रसोई गैस के दामों में केन्द्र सरकार ने सीधे तौर पर 113 रुपए की कटौती करके आम जनता को जो राहत दी है उससे यह तो कहा ही जा सकता है कि सरकार की नीयत अच्छी होगी तो जनता को राहत दी जा सकती है। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल या एलपीजी के दामों में कमी नहीं हुई, कमी तो हुई वह भी एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार हुई, लेकिन सरकार ने निष्क्रियता का परिचय दिया। लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता की नब्ज को टटोल लिया है।

आकाश अग्रवाल, भितरवार

Updated : 3 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top