इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर-एशिया का विमान लापता

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर-एशिया का विमान लापता
X

नई दिल्ली | इंडोनिशया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान लापता हो गया है। विमान में 162 लोग सवार थे । इडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद कुछ समय तक विमान का जमीन के साथ संपर्क में था। विमान का खोज और बचाव कार्य जारी है।
भारतीय समय अनुसार सुबह करीब 4:45 बजे विमान से संपर्क टूटा। जिसके बाद से विमान से की संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। विमान से संपर्क टूटने से पहले विमान ने अपना रास्ता बदल लिया था।
एयर एशिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विमान एयरबस ए320-200 विमान की खोज और बचाव का कार्य चल रहा है। विमान में सात क्रु मेंबर सहित 155 यात्री शामिल थे। 

Next Story