आरबीआई ने दिए संकेत, फिर फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक चाहता है कि लोग एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें। इसके लिए एटीएम को जीरो कॉस्ट यूज करने पर भी विचार चल रहा है। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को यह बात कही। हालांकि, कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक ने ही बैंकों को एक सीमा से ज्यादा एटीएम के इस्तेमाल पर शुल्क वसूलने की इजाजत दी है।
आरबीआई गवर्नर राजस्थान के उदयपुर में सुखाडिया यूनिवर्सिटी के सालाना सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, नेट बैंकिंग ज्यादा और नकद लेन-देन कम हो तो इससे आरबीआई को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि नेट बैंकिंग तेजी से बढ़ रही है। सुविधाएं बढी हैं, वहीं साइबर क्राइम जैसी दिक्कतें भी हैं।
आरबीआई इसको लेकर जागरूक है, पॉलिसी बनाई जा रही है। राजन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लागू की जाने वाली किसान कर्ज माफी योजनाएं बेअसर साबित हुई हैं। इससे किसानों को ही नुकसान होता है।
इससे आगे चलकर उन्हें कर्ज मिलने में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या पर भी गौर करने की जरूरत है। ऎसी घटनाओं के लिए बैंक कर्ज कितना जिम्मेदार है। 2008 में यूपीए सरकार ने एक विशेष योजना के जरिए 3.69 करोड छोटे किसानों के 52,516 करोड के कर्ज माफ किए थे।