Home > Archived > दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगीः राजनाथ

दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगीः राजनाथ

दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की होगीः राजनाथ
X

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यदि भाजपा की सरकार हो तो केन्द्र सरकार के साथ बेहतर तालमेल होगा। राजनाथ सिंह आज दिल्ली के बरवाला क्षेत्र में किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री उत्तर पश्चिम दिल्ली के बरवाला इलाके के किसानों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी भाजपा के पक्ष में लहर है और मुझे विश्वास है कि दिल्ली में भी अगली सरकार पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हरियाणा, झारखंड के बाद दिल्ली में सरकार बनाने की बारी है। गृह मंत्री ने कहा कि जब तक देश के गांव विकसित नहीं होते, भारत तरक्की नहीं करेगा। देश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजनाथ सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। कमी लोगों के कल्याण के लिए काम करने की प्रतिबद्धता की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान बीमा योजना किसानों के कल्याण की एक महत्वाकांक्षी योजना है और साथ ही हाल में शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उद्देश्य गरीबों एवं ग्रामीण आबादी को दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत होने से पहले तक देश में सिर्फ 40 प्रतिशत लोगों का बैंक में खाता था। अब 90 फीसदी लोगों का बैंक में खाता है।

Updated : 26 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top