Home > Archived > जूनियर चिकित्सकों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी भी

जूनियर चिकित्सकों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी भी

ग्वालियर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर चिकित्सकों के लिए बने छात्रावासों की स्थिति बदहाल होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि यहां पीने का स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं है। जो उन्हें आएदिन विभिन्न बीमारियों के रूप में परेशान कर बीमारी के लिए आमन्त्रित कर रहा है जबकि जूनियर चिकित्सकों का काम ही और को स्वास्थ्य लाभ देना है।
जयारोग्य अस्पताल परिसर में कहने के लिए तो जूनियर चिकित्सकों के आवास हेतु महिला एवं पुरुष दो छात्रावास बने हुए हैं लेकिन छात्रावासों में सुविधाएं न के बराबर है जिसका दंश जूनियर चिकित्सक झेल रहे हैं। दोनों छात्रावास में पीने के पानी की व्यवस्था देखी जाए तो यहां वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था नहीं है और है भी तो वह खराब पड़ी हुई है। इस कारण आए दिन जूनियर चिकित्सक बीमार हो जाते हैं। वहीं ऐसा ही हाल पानी गर्म करने की मशीनों(गीजरों) का है मशीनें कहने के लिए तो छात्रावास में लगी हुई हैं लेकिन काम एक भी नहीं कर रही है। जिसके चलते जूनियर चिकित्सक हीटर आदि से पानी गर्म कर रहे हैं या फिर ठण्डे पानी से स्नान कर बीमार हो रहे हैं।


फर्नीचर भी नहीं

जूनियर चिकित्सक महिला छात्रावास को बने हुए तो एक वर्ष से अधिक हो गया लेकिन छात्रावास में अभी तक टेबल-कुर्सी क्या पलंग तक की व्यवस्था भी प्रबन्धन द्वारा नहीं की गई है। छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं न होने की शिकायत कई बार महिला जूनियर चिकित्सक अधिष्ठाता डॉ.जी.एस.पटेल से कर चुके हैं। जिस पर फर्नीचर के लिए बजट स्वीकृत न होने की बात कही जाती है। छात्रावास में पलंग न होने के कारण जूनियर चिकित्सक जमीन पर बिस्तर लगाकर सोने को मजबूर हैं।


'' जूनियर चिकित्सक महिला छात्रावास में फर्नीचर की आश्यकता सम्बन्धी जानकारी 4-5 बार चिकित्सा शिक्षा संचालक को भेजी जा चुकी है। वहां से 21 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिल गई है लेकिन अभी बजट प्रस्तावित होना रह गया है। पानी सम्बन्धी समस्याएं वार्डन स्तर पर निराकृत कराई जाएंगी''
डॉ.जी.एस.पटेल
अधिष्ठाता, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय

''हम यहां ऑल इण्डिया स्तर की परीक्षा पास कर आते हैं और नए शोधों के बारे में विचार करते हैं लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पा रही हंै। छात्रावास में ऐसी स्थिति तब है जब कि लगातार शिकायतों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।''
डॉ.गिरीश चतुर्वेदी
जूडा अध्यक्ष, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय

Updated : 26 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top