Home > Archived > छात्रों के भविष्य से खेल रही गोहद पुलिस

छात्रों के भविष्य से खेल रही गोहद पुलिस

बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र को नारकोटिक्स एक्ट में फंसाया

भिण्ड। वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए गोहद पुलिस होनहार छात्रों का भविष्य किस तरह बर्बाद करने पर तुली है। बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र आकाश शर्मा इसका जीता जागता उदाहरण है। पुलिस ने इस छात्र को नारकोटिक्स एक्ट में झूठा फंसाकर जेल भेजने का प्रयास किया, लेकिन न्यायालय ने मामले को संदिग्ध मानते हुए उसे जमानत पर छोड़ दिया।
घटनाक्रम के अनुसार बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र अकाश उर्फ कर्मेश शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक नौ, बड़ा बाजार, गोहद विगत 23 दिसम्बर को सुबह करीब 10 बजे अपने मकान की छत पर बैठकर अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहा था तभी सिविल डे्रस में आए गोहद थाना पुलिस के आधा दर्जन पुलिस कर्मी मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर खुस आए और छात्र आकाश को पकड़कर उसकी मारपीट करने लगे। घटना के समय छात्र आकश का पिता मौजूद नहीं था। परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट का कारण जानना चाहा तो पुलिस कर्मियों ने परिजनों के साथ भी अभद्रता की और छात्र आकाश को पकड़कर थाने ले गए और वहां भी उसकी बेरहमी से मारपीट की।
थोड़ी देर बाद छात्र आकाश के दादाजी थाने पर पहुंचे और गिरफ्तारी का कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें भी थाने में बंद करने की धमकी देकर भगा दिया। शाम को आकाश की दादीजी उसके लिए भोजन लेकर थाने पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने उसे भोजन नहीं देने दिया। इस कारण छात्र आकाश रात भर थाने में भूखा ही बैठा रहा। पुलिस की निर्ममता यहां तक ही सीमित नहीं रही। इतनी भीषण सर्दी में छात्र आकाश को रात्रि में सर्दी से बचाव के लिए ओढऩे-बिछाने के कपड़ा तक नहीं दिया गया।
छात्र आकाश के अनुसार रात्रि करीब आठ बजे पुलिस कर्मियों द्वारा उससे मारपीट कर जबरन कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए और दूसरे दिन उसे दोपहर दो बजे न्यायालय भिण्ड में प्रस्तुत किया गया, जहां उसे पता चला कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने छात्र आकाश की उम्र 19 वर्ष दर्शाई है, जबकि उसकी वास्तविक उम्र 17 वर्ष है। हालांकि न्यायालय ने प्रथम दृष्ट्या इस मामले को संदिग्ध माना और छात्र के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर उसे जमानत पर छोडऩे का आदेश जारी कर दिया, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र आकाश दहशत में है। पीडि़त छात्र आकाश का कहना है कि पुलिस द्वारा लगाए गए इस झूठे प्रकरण से उसे अत्यंत मानसिक वेदना हो रही है, साथ ही उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंची है। भविष्य में उसके कॅरियर पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। छात्र आकाश ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

वरिष्ठ अधिकारियों को किया गुमराह

छात्र आकाश के मामले में स्थानीय पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया। परिजनों द्वारा इस मामले में जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप का आग्रह किया तो स्थानीय पुलिस ने अपने अधिकारियों को यह कहते हुए गुमराह किया कि पिता-पुत्र दोनों मिलकर मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं और पूर्व में उसका पिता दो बार इस मामले में पकड़ा जा चुका है, जबकि मोहल्ले के लोग इस बात के साक्षी हैं कि पुलिस ने दोनों बार छात्र आकाश के पिता को घर से पकड़कर झूठा फंसाया था।

असली अपराधियों को नहीं पकड़ती पुलिस
सूत्रों के अनुसार गोहद कस्बे में चुनिंदा लोग लम्बे समय से अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने आज तक नहीं पकड़ा है। इसको लेकर पुलिस पर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार व्यापक सतर पर चल रहे अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार के चलते वर्तमान में गोहद कस्बे के करीब 40 प्रतिशत युवा नशे की गिरफ्त में हैं। अब तो कई छोटे-छोटे बच्चे भी शराब और मादक पदार्थों का सेवन करते देखे जा रहे हैं। इससे न केवल कई युवा बल्कि कई परिवार भी बर्बाद हो चुके हैं, परन्तु पुलिस इस अवैध कारोबार को रोकने की वजाय अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों को पनाह दिए हुए है, लेकिन जब-जब वरिष्ठ अधिकारियों का डंडा चलता है, तब-तब पुलिस छात्र आकाश जैसे निर्दोष लोगों को फंसाकर अपनी टीआरपी बढ़ा लेती है।

पिता को फंसाने की थी योजना

गोहद पुलिस थाने से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस की योजना छात्र आकाश के पिता को फंसाने की थी, लेकिन पुलिस मकान का दरवाजा तोड़कर जब घर में अंदर पहुंची, तब उक्त छात्र का पिता घर पर नहीं था, इसलिए पुलिस छात्र आकाश को इस उद्देश्य से पकड़कर ले गई, ताकि उसका पिता घबराकर स्वत: थाने पर आ जाएगा। देर रात तक पुलिस इसके लिए परिजनों पर दबाव भी बनाती रही। पुलिस ने दिन भर में कई बार परिजनों को यह संदेश भी पहुंचाया कि आकाश के पिता को थाने पर भेज दो तो हम आकाश को छोड़ देंगे। यदि उसका पिता थाने पर नहीं आया तो हम आकाश को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देंगे और हुआ भी वही। जब पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी पिता थाने पर नहीं पहुंचा तो पुलिस ने आकाश पर झूठा मामला लगा दिया। छात्र आकाश ने आरोप लगाया है कि गोहद पुलिस उसे या उसके पिता को फिर से झूठे मामले में फंसा सकती है। उसका आरोप है कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर पुलिस पूर्व में भी उसके पिता को दो बार नारकोटिक्स एक्ट में फंसा चुकी है।

इटायली गेट से दिखाई गिरफ्तारी

पुलिस कर्मियों ने सुबह 10 बजे छात्र आकाश को उसके घर से पकड़ा था। पुलिस को उसके पास कोई आपत्ति जनक सामग्री भी नहीं मिली थी। घटना के समय चूंकि मोहल्ले के तमाम लोग एकत्रित हो गए थे, इसलिए पुलिस की इस कार्रवाई में मोहल्लावासी साक्षी हो सकते थे। इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस ने अपनी कार्रवाई में छात्र आकाश की गिरफ्तारी उसके घर से न दर्शाते हुए रात्रि में इटायली गेट से गिरफ्तार करना बताया है। यहां इस बात का उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि प्रदेश सरकार जनता को संवेदनशील प्रशासन देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाना स्तर पर जन संवाद और थाना प्रबंधन प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी क्रम में छात्र आकाश की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद 24 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक सुशासन दिवस भी मनाया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन की स्थापना हेतु शपथ दिलाई गई। ऐसे में गोहद पुलिस द्वारा निर्दोष छात्र आकाश के खिलाफ की गई यह कार्रवाई संवेदना शून्यता को ही उजागर कर रही है।

चुनावी रंजिश हो सकती है कारण
छात्र आकाश को नारकोटिक्स एक्ट में झूठा फंसाने के पीछे चुनावी रंजिश मुख्य वजह बताई जा रही है। पीडि़त छात्र आकाश के अनुसार हाल ही में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में उसकी मां वार्ड नौ से पार्षद का चुनाव लड़ी थीं। उन्हें चुनाव मैदान से हटाने के लिए राजनीति में प्रभाव रखने वाले कुछ लोगों ने पूरे परिवार पर जबर्दस्त दबाव बनाया था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो कुछ पुलिस कर्मियों से भी परिवार पर दबाव डलवाया गया, लेकिन उसकी मां चुनाव मैदान से नहीं हटी। इसी बदले की भावना से राजनीति में प्रभाव रखने वालों के दबाव में पुलिस ने छात्र आकाश को इस झूठे मामले में फंसा दिया।

Updated : 26 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top