दिल्ली में महिला डॉक्टर पर हुए एसिड अटैक के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली | दिल्ली के राजौरी गार्डन में ईएसआई अस्पताल की महिला डॉक्टर पर बुधवार को हुए एसिड अटैक की वारदात में पुलिस ने मादीपुर इलाके से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक डॉक्टर ने एसिड फेंकने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। पुलिस को अब डॉक्टर समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस उनकी तलाश के लिए अपनी टीम के साथ रेड डाल रही हैं। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पर एसिड अटैक की वारदात में सटीक सुराग मिल गया है। वारदात डॉक्टर के पुराने जानकार युवक ने कराई है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें पंजाब गई हैं। गौरतलब है कि अमृत कौर (30) ने लुधियाना से एमबीबीएस किया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक औपचारपिक रूप से इस हमले की वजह के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि डॉक्टर युवक अमृत कौर की शादी किसी और से तय होने से हताश थे।

Next Story