पीके का संदेश 'विश्वास और आस्था' जीवन का महत्वपूर्ण पहलू

पीके का संदेश विश्वास और आस्था जीवन का महत्वपूर्ण पहलू
X

नई दिल्ली । अभिनेता आमिर खान ने कहा मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता हूं कि 'पीके' का दूसरा संस्करण बनेगा या नहीं लेकिन मुझे अच्छा लगेगा कि मैं इसका हिस्सा बनूं। अभिनेता से जब पूछा गया कि 'पीके' का दूसरा संस्करण कब बन रहा है तो इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता यह सवाल आप निर्देशक राजकुमार हिरानी से करें। हिरानी 'पीके' के संस्करण बनाने में रूचि रख रहे हैं। उन्हें लगता है,इसका दूसरा पार्ट बनाना अच्छा रहेगा। फिल्म के क्लाईमेक्स में आमिर के साथ रणबीर है, इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'पीके' के अगले संस्करण में आमिर के साथ रणबीर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। आमिर ने बात करते हुए कहा कि शायद हो सकता है अगली कड़ी में हिरानी मुझे और रणबीर कपूर को लेने की सोच रहे हो। ​राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीके' में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा ,संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी बेहद सराहा है। अभिनेता फिल्म के लिए मिल रही ​प्रतिक्रिया को लेकर बेहद खुश है,उन्होंने कहा फिल्म दर्शकों को एक अच्छा संदेश भी दे रही है। इस फिल्म का बड़ा संदेश यह है कि मानवता सबसे बड़ी चीज है, और हम सभी समान है। किसी के बीच कोई असमानता नहीं है। विश्वास और आस्था हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू हैं।

Next Story