जब मुख्यमंत्री के विमान को देना पड़ा धक्का
छिंदवाड़ा | छिंदवाड़ा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस्तेमाल की गई प्लेन को पुलिसवालों को धक्का देकर साइड लगाना पड़ा।
दरअसल शिवराज एक जनासभा में शिरकत करने आज दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां से लौट रहे शिवराज का प्लेन उड़ान भरने के लिए रनवे पर मौजूद था, लेकिन कोहरे के कारण वह उड़ान नहीं भर सका। इसी दौरान क्षेत्र से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ का विमान भी लैंडिंग के लिए ऊपर चक्कर काटने लगा।
अधिकारियों ने बताया कि वहां विमान को रनवे से हटाने के लिए कोई वाहन मौजूद नहीं था, इसलिए पुलिसकर्मियों की मदद से मुख्यमंत्री के प्लेन को धक्का देकर साइड लगाया गया।
Next Story