पांच मिनिट में हुआ कोटा पूरा

शेष आवेदकों को जाना पड़ेगा भोपाल
ग्वालियर। 27 व 28 दिसम्बर को लगने वाले पासपोर्ट शिविर के लिए शुरू की गई आपाइंटमेंट प्रक्रिया शुरू होने के पांच मिनिट में ही पूरी हो गई। शुरूआती दौर में ही 250 आवेदकों ने बताई गई वेबसाइट पर क्लिक करते हुए अपाइंटमेंट लेने में सफलता प्राप्त की। हालांकि कई आवेदकों को वेबसाइट पर लोग-इन करने में समस्या आई। ग्वालियर में ही पासपोर्ट बनवाने में ग्वालियर के निवासियों ने खासी रुचि दिखाई। सुबह ग्यारह बजे पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट खुलते ही लोगों ने 27 व 28 को लगने वाले पासपोर्ट शिविर के लिए अपाइंटमेंट ले लिया। जानकारी के अनुसार कुल 250 आवेदकों को 125-125 के दो गुट में बांटा गया है। पहले आवेदन करने वाले 125 लोगों को 27 को व शेष को 28 को शिविर में बुलाया गया है। वहीं जिन आवेदकों ने पूर्व निर्धारित संख्या (250) के पूरा होने के बाद अपाइंटमेंट लिया है उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल जाना पड़ेगा।
कोई समस्या नहीं आई
कई आवेदकों ने वेबसाइट के हैंक होने की शिकायत सहायक पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल शाखा यशवंत माढ़े व अपर कलेक्टर विदिशा मुखर्जी से की। लेकिन उनका फोन नहीं उठा वहीं इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने वेबसाइट हैंग होने की बात को नकारते हुए कहा कि 250 का आंकड़ा पांच मिनिट से कम समय में प्राप्त कर लिया गया।