अमेरिका: आतंकी हमलों के मद्देनजर वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी

वॉशिंगटन। अमेरिका ने हाल ही में सिडनी में हुए हमले को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस एवं नव वर्ष की छुट्टियों से पूर्व अपने नागरिकों के लिए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया है।
विदेश विभाग ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सोमवार को हुए हमले और बंधकों की मौत के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा ऐहतियात बरतना चाहिए।’’
इसके साथ ही, विभाग ने बताया कि यह यात्रा अलर्ट 19 मार्च 2015को खत्म होगा। अब तक हुए कई हमलों के आकलन में यह सामने आया है कि आतंकवादी न सिर्फ अमेरिकी सरकार के प्रतिष्ठानों को बल्कि छुट्टियों के दौरान अन्य होटलों, बाजारों, पूजा स्थलों और विद्यालयों को भी निशाना बनाते हैं।’’
चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को स्थानीय स्थितियों के अनुसार भी सतर्क रहने की जरूरत है। सिडनी एक कैफे में सोमवार को हुए हमले में तीन बंधकों की मौत हो गई थी। वहां हथियारबंद हमलावरों ने कुल 17 लोगों को बंधक बनाया था।
