Home > Archived > राष्ट्रपति ने सुकमा में नक्सली हमले की निन्दा की

राष्ट्रपति ने सुकमा में नक्सली हमले की निन्दा की

राष्ट्रपति ने सुकमा में नक्सली हमले की निन्दा की
X

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के 14 कर्मियों की जान लेने वाले नक्सली हमले की आज कड़ी निन्दा की और सभी पक्षों से कहा कि वे घटना के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ें । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बीडी टंडन को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि वह वामपंथी उग्रवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर कल किए गए दुखद हमले के बारे में जानकर स्तब्ध और चिंतित हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘मैं हमारे सुरक्षाबलों पर किए गए हिंसा के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं तथा सबंधित अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ें ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’ प्रणब ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों का आह्वान किया कि वे शोकसंतप्त परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आह्वान किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Updated : 2 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top