बिना ब्रेक के दौड़ी ट्रेन

ग्वालियर। सबलगढ़ से ग्वालियर की ओर आने वाली नेरोगेज ट्रेन गुरूवार को बिना ब्रेक के पटरी पर ही दौड़ती रही। वहीं रेलवे के अधिकारी मामले की लीपा-पोती करने में लगे हुए हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार सबलगढ़ से चलकर ग्वालियर की ओर आने वाली नेरोगेज ट्रेन गुरूवार को जब ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तब चालक को पता चला कि लोको इंजन की दोनों तरफ की कोपें खुली हुई थीं इस कारण ट्रेन के ब्रेक नहीं लग रहे थे। इंजन के केबिन में दोनो तरफ बे्रक होते हैं जब ट्रेन को आगे बढ़ाना होता है तो एक तरफ के ब्रेक की कोप बंद की जाती है। लेकिन चालक की लापरवाही के कारण इंजन की दोनों तरफ की कोपें खुली हुई थीं। जिसके कारण बोगियों के ब्रेक नहीं लग रहे थे। लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

शुरुआती स्टेशन पर ही करना होता है चेक
स्टेशन पर चालक और गार्ड इंजन ब्रेक, प्रेशर ब्रेक और कोच आदि का परीक्षण करने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाते हैं। लेकिन इस ट्रेन के साथ ऐसा नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि चालक और गार्ड ने इंजन के सही होने का अनुमान लगाकर गाड़ी आगे बढ़ा दी।

''घटना की जांच की जाएगी जिसकी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।''
रवि प्रकाश
जनसम्पर्क अधिकारी
उत्तर- मध्य रेलवे झांसी

Next Story