इजराइल संबंधी संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव को वीटो करेगा अमेरिका

वॉशिंगटन। इजराइल द्वारा 2017 तक फिलस्तीनी क्षेत्रों से अपना कब्जा हटाने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो पावर का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि जॉर्डन द्वारा प्रस्तुत और फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा समर्थित प्रस्ताव पर तत्काल मतदान की संभावना नहीं है।
इजराइल अरब देशों के समर्थन वाले इस प्रस्ताव को प्रतिकूल करार दे चुका है और कह चुका है कि इसे मंजूरी मिलने से निश्चित तौर पर शांति समाधान की उम्मीद खत्म हो जाएगी।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पश्चिम एशिया और सुरक्षा परिषद से जुड़े देशों के राजनयिकों से बात की, ताकि शांति वार्ता पुन: शुरू करने पर केंद्रित समझौते की रूपरेखा तैयार की जा सके।
सीनेटर चक शूमेर और लिंड्से ग्राहम ने विदेश विभाग से आग्रह किया है कि वह ऐसे किसी भी कदम को वीटो करे जो इजराइल और फिलस्तीन के बीच प्रत्यक्ष वार्ता के बिना कोई शांति समझौता थोपने का काम करता हो।