बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

मुंबई। 5 दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार भारतीयों का जोश फिर से लौट आया । आज बाजार ने तेज दौड़ लगाई और 450 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स एक बार 27000 के पार निकल गया। निफ्टी भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 8100 के पार निकल गया।
कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में जोश के चलते बाजार ने इतनी जोरदार छलांग लगाई है। बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 5.25 फीसदी और पावर इंडेक्स 3.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.25 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 416.4 अंक यानि 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27126.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 129.5 अंक यानि 1.6 फीसदी की उछाल के साथ 8159.3 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में जिंदल स्टील, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, केर्न इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, पीएनबी, हिंडाल्को और टाटा पावर 7.8-4 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि ग्रासिम, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयर 0.8-0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर 11.9 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज 11.1 फीसदी, एचडीआईएल 10.8 फीसदी, रेडिंग्टन 10.2 फीसदी और अरविंद 8.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में लिबर्टी शू 20 फीसदी, मास्टेक 20 फीसदी, जेके टायर 17.7 फीसदी, पीसी ज्वेलर 15.3 फीसदी और डीसीबी बैंक 15.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

Next Story