थाने के सामने कोल्डस्टोर में सशस्त्र डकैती
ग्वालियर। पुरानी छावनी थाने के सामने थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित कोल्ड स्टोर में घुसकर बदमाश चौकीदार और कर्मचारी को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर लाखों रुपये कीमत का किराने का सामान लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कोल्ड स्टोरेज संचालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध भादंवि की धारा 458, 382 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुरानी छावनी थाने के पास सुरेश अग्रवाल का अग्रेसन कोल्ड स्टोर स्थित है। मंगलवार -बुधवार की रात जब कोल्ड स्टोर में सुरक्षाकर्मी शैलेन्द्र तोमर और सुपरवाइजर हरीराम गुप्ता मौजूद थे। रात करीब 12 बजे 8-10 बदमाश दीवार फांदकर कोल्ड स्टोर में घुसे। इन बदमाशों में से दो ने चौकीदार और कर्मचारी पर बंदूकें तान दीं तौर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच बदमाशों ने कोल्ड स्टोर के ताले अपने साथ लाए कटर से काटे और अंदर रखा परचूनी का सामान, मेवा सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार और कर्मचारी ने मालिक सुरेश अग्रवाल को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे श्री अग्रवाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल के दौरान जब मालिक से चोरी गए सामान की कीमत पूछी तो मालिक का कहना था कि वह दस्तावेज चैक करने के बाद लूटे गए माल और उसकी कीमत बता सकेगा। पुलिस ने सुरेश अग्रवाल की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। पूछताछ में चौकीदार और कर्मचारी ने बताया कि उन्हें छोटा हाथी वाहन के कोल्ड स्टोर में घुसने की आवाज सुनाई दी थी। संभवत: बदमाश उसी वाहन में चोरी का सामान भरकर ले गए होंगे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।