भारत में अल्पसंख्यक समुदाय आईएसआईएस को हतोत्साहित कर रहा है : गृह मंत्री

नई दिल्ली। सरकार ने दुनिया के कई देशों में आईएस का प्रभाव बढ़ने का जिक्र करते हुए आज स्पष्ट किया कि भारत में इसका प्रभाव नगण्य है। साथ ही, कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में माता-पिता अपने बच्चों को इस संगठन के प्रति हतोत्साहित और सजग कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में मुल्लपल्ली रामचंद्रन एवं अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि जहां तक आईएसआईएस का प्रश्न है, भारत में इसका प्रभाव, मैं कह सकता हूं कि नगण्य है।
सिंह ने कहा कि दुनिया के फ्रांस, ब्रिटेन, अमरीका आदि देश में परिवार भले ही आईएस को प्रोत्साहित कर रहे हों लेकिन भारत में अल्पसंख्यक परिवार इसे हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।
गृह मंत्री का कहना है कि भारत में आईएसआईएस को प्रतिबंधित किया गया है। इसे गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन कानून और संयुक्त राष्ट्र के तहत प्रतिबंधित सूची में रखे गए संगठन के तहत भी प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि आईएस की गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।