धर्मातरण पर रोक के लिए सख्त कानून जरूरी : रमन सिंह

X
रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का कहना है कि धर्मातरण पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। एक टीवी चैनल से बातचीत में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि जबरन धर्मातरण उनके राज्य छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के लिए ही बड़ी समस्या है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस बात से इंकार किया कि सुकमा क्षेत्र में हाल ही नक्सल हमले में जवानों के शहीद होने पर राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल रोधी ऑपरेशन जारी रहेगा। इसमें कोई कमी नहीं आई है, क्योंकि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के हौसले बुलंद हैं। रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के हमले में शहीद सैनिकों के कपड़े फेंकने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
