आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री सहित सभी सांसदो ने दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री सहित सभी सांसदो ने दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की बरसी की 13वीं वर्षी के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की रक्षा करते शहीदों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। शहीदों के लिए संसद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मोदी सहित तमाम सांसदों ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित किया।
लोकसभा ने भी संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद की रक्षा करते शहीद हुए जवानों व एक कर्मचारी को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सभी तरह के आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए नए सिरे से प्रयास करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
संसद की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के पांच सुरक्षाकर्मी नानक चंद, रामपाल, ओमप्रकाश, विजेन्द्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी, संसद सुरक्षा सेवा के दो सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह इस हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में एक कर्मचारी देशराज भी मारे गए थे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘इस अवसर पर हम सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए नए सिरे से प्रयास करने के संकल्प को दोहराएं और मातृभूमि की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी वचनबद्धता को दृढ़ता से व्यक्त करें। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े हो कुछ पल मौन रहकर आतंकी हमले को नाकाम करने में अपने प्राणों की आहूति देने वालों के प्रति सम्मान प्रकट किया । 

Next Story