राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 79वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,अपने आदरणीय राष्ट्रपति जी को उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं। श्री मोदी ने कहा, हम सब स्यवं को बेहद ही सम्मानित महसूस करते हैं कि हमें प्रणव दा जैसे राष्ट्रपति मिले जिन्होंने अपना जीवन भारत को सौंपा दिया। कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इनके राजनीतिक अनुभव और ऊंचाई के समान हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि सिर्फ एक मुलाकात से ही उनकी बुद्धिकुशलता, तेज दिमाग, मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर गहरा ज्ञान और अंतर्दृष्टि का पता चल जाता है।
Updated : 11 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire