आत्महत्या की कोशिश अपराध की श्रेणी से बाहर

X
नई दिल्ली | आत्महत्या की कोशिश अब अपराध की श्रेणी में नहीं आयेगी। सरकार ने इससे संबंधित धारा 309 को भारतीय दंड संहिता से हटाने का फैसला किया है। गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विधि आयोग ने अपनी 210 वीं रिपोर्ट में धारा 309 को हटाने की सिफारिश की थी। कानून व्यवस्था राज्य का विषय होने के कारण इस पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उनकी राय मांगी गयी थी। अठारह राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों ने इस धारा को समाप्त करने पर सहमति जतायी थी। इसे देखते हुये इस धारा को भारतीय दंड संहिता से हटाने का निर्णय लिया गया है।
Next Story