Home > Archived > राज्यसभा में धान, कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हंगामा

राज्यसभा में धान, कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हंगामा

नई दिल्ली | राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने धान तथा कपास की फसलों के लिए सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया। सदस्यों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत से भी कम है, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, जनता दल (युनाइटेड) के शरद यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) के नरेश अग्रवाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार ने भी कांग्रेस नेता अहमद का साथ दिया।
उन्होंने कहा कि दोनों फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत से कम है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। इसके बाद वे सभापति की आसंदी के समक्ष पहुंच गए।
उप सभापति पी. जे. कुरियन ने विपक्षी दलों के सदस्यों के नेताओं को यह कहते हुए शांत कराने की कोशिश की कि वह इस बारे में सरकार से जवाब देने के लिए कहेंगे। लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा तथा कुछ अन्य पार्टियों के सदस्यों का विरोध जारी रहा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच-पांच मिनट के लिए दो बार स्थगित करनी पड़ी।

Updated : 1 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top