Home > Archived > जनमानस

जनमानस

मोदी की नीति पर मुहर



लोकसभा की भांति विधानसभा के परिणाम भी सुस्पष्ट थे। नरेन्द्र मोदी का 'मेजिक' दिल्ली से प्रदेश व अब शहर, ग्रामों की ओर अग्रसर है। इस मोदी मेजिक की सर्वाधिक सुखद अनुभूति यह भी है कि क्षेत्रीय दल व 'कुर्सी प्रेमी गठबंधन' से भाजपा के साथ कांग्रेस भी मुक्त हो चुकी है। अब स्वतंत्र छवि व आशांतीत परिणाम प्राप्त कर सकती है। जो कार्य राष्ट्रीय दलों के सुप्रीमों को करना था उसे जनादेश के रास्ते 'मोदी मेजिक' के रूप में प्राप्त हुआ है।
दोनों प्रांतों में से हरियाणा में भाजपा के कमजोर होने के बावजूद कांग्रेसनीत एवं जातिगत राजनीति से परे मोदी एवं भाजपा पर विश्वास जनादेश से दो तिहाई बहुमत मिला है।' महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के टूटने के साथ (संयोग से कांग्रेस व राकांपा का गठबंधन मुक्त होना) निश्चित कांग्रेस मुक्त प्रदेश पर विराम लगा हैै। कुर्सी-गठजोड़ यहां पुन: अग्रसित है। कुल मोदी मेजिक विकास की ओर राष्ट्र सुदृढ़ एवं सक्षम भारत की ओर गर्व अनुकूल परिणाम लक्ष्य की ओर है जो केंद्र के प्राप्त जनादेश का सम्मान कहा जा सकता है।' अल्पावधि में अंतर्राष्ट्रीय प्राप्त ख्याति, सीमा सुरक्षा पर त्वरित एवं योग्य निर्णय डीजल, पेट्रोल के भावों में कमी सौ दिवसीय कार्ययोजना एवं विकास निर्णय से हटकर ईमानदार प्रयास से जनसामान्य के साथ विपक्ष भी अभिभूत है। विकास एवं तनाव मुक्त प्रशासन के लिए प्रशासनिक व्यवस्था सकारात्मक के साथ सहयोगात्मक होना भी विकास के लिए आवश्यक है।

रमेश सेन, ग्वालियर

Updated : 1 Dec 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top