Home > Archived > नगरीय निकाय चुनाव: दूसरे दिन भी नहीं भरा गया कोई नामांकन

नगरीय निकाय चुनाव: दूसरे दिन भी नहीं भरा गया कोई नामांकन

मुरैना | राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 7 निकायों में चुनाव के लिये 5 नवम्बर को निर्वाचन की सूचना जारी की गई थी। निर्वाचन की सूचना कलेक्टर एवं रिटॄनग अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जारी की। उप जिला निर्वाचन पंकज शर्मा ने बताया कि पहले दिन जिले के किसी भी नगरीय निकाय में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ।
नामांकन का सिलसिला 9 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 8, 10, 11 व 12 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटॄनग अधिकारी अथवा सहायक रिटॄनग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 13 नवम्बर को और 15 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उक्त कार्यवाही संपादित होगी।
आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें: कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिये पहुचने वाले सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का क$डाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि रा'य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटॄनग आफीसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत चार लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा। 

Updated : 8 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top