Home > Archived > रॉबर्ट वाड्रा ने लगाया अपनी चार कपंनियों पर ताला

रॉबर्ट वाड्रा ने लगाया अपनी चार कपंनियों पर ताला

रॉबर्ट वाड्रा ने लगाया अपनी चार कपंनियों पर ताला
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के भूमि संबंधी मामले की जांच को लेकर उठ रही मांगों के बीच अब खबर है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी चार कंपनियों पर ताला लगा दिया है।
एक समाचार पत्र के अनुसार, कॉरपोरेट अफेयरर्स मंत्रालय के दस्तावेजों के आधार पर यह कहा गया है कि वाड्रा ने 12 में से जिन छह कंपनियों को राजस्थान और हरियाणा में खोला था उनमें से चार कपंनियों - लाइफलाइन एग्रोटेक प्राइवट लिमिटेड, ग्रीनवेयर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, राइटलाइन एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड और प्राइमटाइम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को बंद कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यहां बाकी बची दो कंपनियां फ्यूचर इन्फ्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और बेस्ट सीजंस एग्रो प्राइवट लिमिटेड भी बंद होने की कगार पर है। इन सभी कंपनियों की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी।
खबर है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनने के बाद से ही वाड्रा अपनी कुछ कंपनियों को बंद करने की कवायद में लगे हैं।
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालयों के दस्तावेजों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि यह सभी कंपनियां मई 2014 तक सक्रिय थी।


Updated : 6 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top