राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 7 और 8 नवंबर को भूटान यात्रा पर

नई दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के निमंत्रण पर 7 और 8 नवंबर को वहां की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति भूटान के पूर्व नरेश तथा वहां के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे से मलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Next Story