Home > Archived > थाने में ही दूर करें यात्रियों की समस्याएं

थाने में ही दूर करें यात्रियों की समस्याएं

झाँसी । ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर जहरखुरानों व चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। रोजाना कई यात्री इन बदमाशों का शिकार हो रहे हैं जिसमें जीआरपी व आरपीएफ पुलिस होने के बावजूद भी इन घटनाओं पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। कई यात्रियों की जहरखुराना के कारण मौतें भी हो जाती हैं। टे्रनों में बढ़ते अपराधों को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के आईजी ने अपराधों के संदर्भ में सभी थानाध्यक्षों की समीक्षा बैठक की। पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एलवी एण्टोनी देव कुमार इलाहाबाद जोन से झाँसी आये। उन्होंने पहले मण्डल के मानिकपुर जीआरपी स्टेशन का निरीक्षण कर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एलवी एण्टोनी देवकुमार ने सभी थानों के थानाध्यक्षों को निर्देशित देते हुये कहा कि टे्रनों में हो रहे अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। देखा जा रहा है कि यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। जिससे परेशान यात्री अधिकारियों के पास जाते हैंं। इन समस्याओं को थाने में दूर किया जाए व गंभीरता से यात्रियों की शिकायतों को दर्ज किया जाए। चिन्हित बदमाशों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। टे्रनों में व स्टेशनों पर निरंतर चेकिंग की जाए जिससे कि आने-जाने वाले यात्री जहरखुरानों व बदमाशों का शिकार नहीं हो पाए। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तरह सख्ती से कार्य करें व थाने में लंबित मामलों को भी जल्द निस्तारित किया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे रामबोध, क्षेत्राधिकारी रेलवे, प्रभारी निरीक्षक एनएस सेंगर सहित मानिकपुर, बाँदा, ललितपुर, उरई, भीमसेन, महोबा, कालपी सहित अन्य जिलों के थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Updated : 30 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top