जानेमाने खलनायक सदाशिव अमरापुरकर का निधन
X
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का 64 साल की उम्र में आज निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्तपाल में चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को अहमदनगर जिले में उनके पैतृक स्थल में किया जाएगा।
11 मई 1950 को जन्में अमरापुरकर को दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। 1984 में उन्हें ‘अर्ध सत्य’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार की भूमिका के लिए पुरस्कार से नवाज़ा गया, जबकि 1991 में उन्हें ‘सड़क’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिला था।
प्रधानमंत्री मोदी ने सदाशिव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि हम बॉलीवुड के ऐसे महान खलनायक व अभिनेता को सदैव याद रखेंगे। साथ ही, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी अमरापुरकर के मौत पर शोक जताया है। उनका कहना है कि सदाशिव की आसामयिक मौत से हमें काफी बड़ा सद्मा लगा है।
गौरतलब है कि उन्होंने ‘आंखें’ ‘इश्क’, ‘कुली नंबर -1’ और ‘गुप्त (द हिडन ट्रुथ)’ सहित कई फिल्मों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान मराठी फिल्मों पर केंद्रित कर दिया था। अमरापुरकर 2012 में आई ‘ बांबे टॉकीज़’’ फिल्म में अंतिम बार दिखे थे। वह पिछले कुछ सालों से सिर्फ चुनिंदा फिल्में ही कर रहे थे और सामाजिक कार्यों में ज्यादा रूचि ले रहे थे।