Home > Archived > जनमानस

जनमानस

रेल यात्रियों की सुरक्षा आवश्यक



अभी हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि रेल में यात्रा करने के दौरान यात्री कितना सुरक्षित हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच वर्षों में महिलाओं के साथ जहां दुष्कर्म की घटनाएं दो गुना हुईं हैं, वहीं चोरी की वारदातों में 70 फीसदी तथा डकैती की घटनाओं में 3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह आंकड़ें वास्तव में काफी चौंकाने वाले हैं। यह स्थिति तब है जब अधिकतर रेल गाडिय़ों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के जवान भी यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री को इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ महत्वपूर्ण फैसला जल्द लेगी।

सुमित राठौर, ग्वालियर

Updated : 3 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top