Home > Archived > छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे शाहरुख,आमिर,सलमान

छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे शाहरुख,आमिर,सलमान

छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे शाहरुख,आमिर,सलमान
X

मुंबई। फिल्म जगत के तीनो खानों को एक साथ देखना हर किसी प्रशंसक की ख्वाहिश है। बड़े पर्दे पर तो ऐसा नहीं हो सका, लेकिन छोटे पर्दे पर पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एकसाथ टीवी शो में दिखाई देंगे।
छोटे पर्दे के इस कार्यक्रम को 21 साल पूरे होने जा रहे हैं, इस अवसर पर खास एपिसोड दो दिसंबर को शूट होने जा रहा है। इस खास एपिसोड को प्रगति मैदान में शूट किया जाएगा और सात दिसंबर को टीवी पर प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी के कार्यक्रम में शाहरुख ने पुराने सभी विवादों को भुलाकर शिरकत की थी और तभी से शाहरुख और सलमान के बीच चल रहे गिले-श‍कवे दूर हो चुके हैं। अब तीनों खान फिर से एक साथ छोटे पर्दे पर नजर आएंगे।


Updated : 29 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top