Home > Archived > रद्द हो सकता है भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट

रद्द हो सकता है भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट

सिडनी | फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ी अब भी शोक की स्थिति में हैं और ऐसे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। पहला टेस्ट ब्रिसबेन में चार दिसंबर से खेला जाना है और इसकी शुरूआत में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि खिलाड़ी शोक में डूबे हैं और उन्हें इस बड़े नुकसान से उबरने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है। सदरलैंड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसकी शुरूआत यहां से होती है कि वे शोक में डूबे हैं और उन्होंने ऐसे व्यक्ति को गंवाया है जो उनके काफी करीब था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समझने के लिए काफी है कि वे शोक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लोगों को समय देना काफी महत्वपूर्ण है। लोग जिस चीज का सामना कर रहे होते हैं उसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देते हैं। छह या सात दिन लंबा समय नहीं है।’ बायें हाथ के बल्लेबाज ह्यूज की मौत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद ह्यूज की कल सेंट विन्सेंट अस्पताल में मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद एडिलेड में आज क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शुरू होने वाला भारत का अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया।

Updated : 28 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top