फगरुसन की घटना पर न्यूयॉर्क में प्रदर्शन कर रहे सात नागरिक गिरफ्तार

लंदन। फगरुसन के मिसौरी में श्वेत पुलिस अधिकारी पर अश्वेत किशोर की हत्या का आरोप दर्ज न किए जाने के कारण न्यूयॉर्क में थैंक्सगिविंग डे परेड को बाधित करने की कोशिश करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस ने माइकल ब्राउन की हत्या पर श्वेत अधिकारी को दोषी नहीं ठहराने के ग्रेंड जूरी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने जब प्रदर्शनकारियों को थैंक्सगिविंग डे परेड के रास्ते में जाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अवरोधकों को हटा डाला।
गौरतलब है कि एक निहत्थे पर गोली दागने वाले अधिकारी पर शिकायत दर्ज न किए जाने से इस सप्ताह समूचे अमेरिका में नागरिकों का गुस्सा भड़क उठा और वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में प्रदर्शनकारी हाथों में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अर्थात ‘अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है’ की तख्तियां लिये हुए नारे लगा रहे हैं।