पाकिस्तान के साथ वार्ता की कोई योजना नहीं: भारत

काठमांडू | भारत ने आज कहा कि 18वें दक्षेस सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच औपचारिक बैठक की कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि हमारे पास हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच औपचारिक बैठक की कोई योजना नहीं है, महज इसलिए कि इस संबंध में हमें कोई आग्रह नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिलसिलेवार द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, जहां वह दक्षेस सहयोगियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण बैठकें होंगी और हम इन बैठकों के नतीजों से आपको अवगत कराएंगे।
मोदी के आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम में शरीफ के साथ किसी औपचारिक बैठक का जिक्र नहीं है और अफगानिस्तान, श्रीलंका और मालदीव के राष्ट्रपतियों के साथ और बांग्लादेश और भूटान के प्रधानमंत्रियों सहित अन्य दक्षेस सदस्य सरकार प्रमुखों से उनकी बातचीत का विवरण है।