अनुपस्थित मिले तीन प्रधान अध्यापकों को नोटिस

मुरैना/पोरसा। प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ का आज बीईओ दशरथ सिंह तोमर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधाना अध्यापक रामदास किसरोलिया विद्यालय में अनुपस्थित मिले तथा छात्रों की संख्या कम पाई गई। जिस पर बीईओ पोरसा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं शा. मावि शंकरगण का भी निरीक्षण किया। यहां भी प्रधान अध्यापक हाकिम सिंह राठौर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह शा. प्रावि रामचन्द्र का पुरा में भी प्रधान अध्यापक कीर्तिराम अनुपस्थित पाये। जिस पर बीईओ पोरसा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


Next Story