इराक के मोसुल में आईएस के बीस आतंकी ढेर

मोसुल। इराक के मोसुल शहर से 14 किलोमीटर पूर्वोत्तर बाशिकाह पहाड़ियों में पेशमर्गा कुर्दिश बलों के साथ संघर्ष में आईएस के 20 आतंकी मारे गए।
मरने वाले आतंकियों में एक नेता भी शामिल है, जिस पर यजिदी महिलाओं को अगवा कर उन्हें बेचने का आरोप था। इस संघर्ष के बाद अमरीकी गठबंधन के विमानों ने बाशिकाह में आईएस की चौकियों पर हमला किया। लेकिन इस हमले में किसी के मरने या घायल होने की कोई तत्काल खबर नहीं है।
न्यायिक जांच केंद्र के एक प्रवक्ता का कहना है कि 13 जेहादियों के शवों को मोसुल के शवगृह में भेजा गया है।इन मृतकों में से एक की पहचान मुस्तफा करबाश के रूप में की गई है, जिस पर यजीदी महिलाओं को अगवा कर जेहादी समूहों को बेचने का आरोप था।


Next Story