आधा दर्जन बदमाश जिला बदर

मुरैना। जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा आधा दर्जन आदतन अपराधियों का जिलाबदर करने के आदेश दिये हैं। जिन अपराधियों का जिला बदर आदेश पारित किया गया है उनमें रिठौराकलां का 1 एवं सरायछौला थाना क्षेत्र के 5 आदतन अपराधी शामिल हैं।
सभी 6 अपराधियों के विरुद्ध मारपीट, झगड़ा, जान से मारने की धमकी देना, अश्लील गालियां देना, हत्या करना, हत्या का प्रयास करना, अपहरण, बलात्कार, चोरी करना, बलात्कार करना, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाना, सट्टा खिलाना, लूट करना, जमीन पर अवैध कब्जा करना, हरिजनों पर अत्याचार करना आदि प्रकार के पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध हंै। इनके विरुद्ध पुलिस द्वारा भी कई बार कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई हंै, परन्तु इनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं लगा है।
आदतन बदमाशों को जिलाधीश ने निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से 1 वर्ष की अवधि के लिये बाहर जाने के आदेश दिये हैं। जिन अपराधियों को जिलाबदर किया है उनमें रिठौराकलां थाना क्षेत्र के सोनू पुत्र रामरतन किरार, सरायछौला क्षेत्र के बादशाह पुत्र रमेश गुर्जर निवासी पचोखरा, सरायछौला क्षेत्र के जण्डेल सिंह पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम हेतमपुर, सरायछौला के ही नत्थी सिंह पुत्र केदार सिंह गुर्जर निवासी गडौरा, सरायछौला क्षेत्र के सुरेन्द्र सिंह पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर निवासी गडौरा, वहीं सरायछौला थाना क्षेत्र के ही गब्बार सिंह पुत्र चूरामन गुर्जर निवसी कैमरा आदि शामिल हैं।