Home > Archived > रक्षा मुद्दों में गलती कतई बर्दाश्त नहीं: पर्रिकर

रक्षा मुद्दों में गलती कतई बर्दाश्त नहीं: पर्रिकर

रक्षा मुद्दों में गलती कतई बर्दाश्त नहीं: पर्रिकर
X

गुड़गांव l कई सारी चीजों का वादा करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गैरआक्रामक लेकिन मजबूत भारत के बहुविध दृष्टिकोण को रेखांकित किया और साफ किया कि रक्षा संबंधी मुद्दों में गलती कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
पर्रिकर ने नौसेना के सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर नौसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक चीज का मैं वादा करूंगा। मुझे एक काम सौंपा गया है। मैं भारत को मजबूत करने का अपना काम देखूंगा, ऐसी स्थिति जहां लोग भारत के साथ आंख मिलाने की हिम्मत नहीं करें, हमारा आक्रामक होने को इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत ने किसी अन्य देश पर शासन नहीं किया है और यह बात संभवत: भारत और कुछ हद तक चीन के लिए अद्वितीय है। पर्रिकर ने कहा कि रामायण में भी, जब भगवान राम लंका गये तो उन्होंने वहां शासन नहीं किया। उन्होंने शासन के लिए इसे विभीषण को दे दिया। इस देश का अन्य देशों पर शासन करने का इतिहास नहीं है।
पर्रिकर ने कहा कि सबसे बड़ी सुरक्षा मजबूत होना होता है। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मुझे जो काम दिया गया है, मैं उसे पूरा करूंगा, आप बहुत सारी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं।

Updated : 23 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top