पुलिस को अपहर्ता समझ ग्रामीणों ने बोला हमला

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्रांतर्गत आने बाले ग्राम बीलबरा में पुलिस कर्मियों को अपहर्ता समझ पुलिस पर हमला कर मारपीट कर दी व गाड़ी का कांच तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 323, 336, 186, 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एसआई केपी शर्मा व नवल सिंह आरक्षक भौराना तिराहे पर खड़े थे तभी झिरी से भौंराने की ओर पान सिंह कुशवाह आ रहा था। पुलिस को उसने सूचना दी कि रास्ते में कुछ बदमाश राहगीरों की मारपीट कर लूट पाट कर रहे हैं। पान सिंह की सूचना पर पुलिसकर्मी रवाना हुए तभी रास्ते में उन्हें भूपेन्द्र निवासी बहरगवा मिला जिसे पुलिस गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले आई तभी ग्रामीणों को सूचना मिली कि भूपेन्द्र का किसी ने अपहरण कर लिया है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें एसआई केपी शर्मा व आरक्षक नवल सिंह को चोटें आईं व गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी सरवन, भागीरथ, गजेन्द्र व भूपेन्द्र के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story