बाढ़ आपदा राज्य सरकार के लिए सिर्फ लूट का मौका: मोदी

किश्तवाड़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ आपदा राज्य सरकार के लिए लूट का अवसर मात्र था। किश्तवाड़ में एक चुनावी रैली में को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें कश्मीर से बहुत लगाव है, इसीलिए वे यहां बार-बार आते हैं। वे जब भी यहां आते हैं, हमेशा विकास की ही बात करते हैं और आज भी वे यही करने आए हैं। उन्होंने लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में बिजली पैदा करने की अकेले ही इतनी शक्ति है, जिससे पूरा देश जगमगा उठे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा कश्मीर के प्रति लगाव को देखकर कुछ लोगों को आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास की बात उठाते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत ईमानदार हैं। यहां के नौजवानों को रोजगार चाहिए। मैं यहां अटल जी के अधूरे काम को पूरा करने आया हूं।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं हर महीने यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपके दुख-दर्द को बांटने आया हूं। आपके आंसू पोंछने आया हूं। अब पछतावे की नौबत नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म खत्म हो गया है। हमें दुनिया को फिर से कश्मीर दिखाना है। उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर में फिल्म इंडस्ट्री को फिर से वापस लाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि दुनिया कश्मीर की खूबसूरती से फिर रूबरू हो। जम्मू-कश्मीर में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां टीवी नहीं है।
मोदी ने कश्मीर की जनता से भाजपा को वोट देकर जीत दिलाने और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाऊंगा।
इस दौरान राम माधव समेत भाजपा के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। मोदी 28 नवंबर को ऊधमपुर व पुंछ जिलों में भी पार्टी उम्मीदवारों की कामयाबी के लिए रैलियां करने आएंगे।