बराक ओबामा की यात्रा से पहले निशा बिसवाल करेंगी भारत का दौरा

वाशिंगटन। विदेश विभाग ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति की ऐतिहासिक यात्रा की रूपरेखा तय करने के लिए अगले हफ्ते दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की उप विदेश मंत्री निशा बिसवाल को भारत भेजेगा।
विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की उप विदेश मंत्री निशा बिसवाल चर्चा और द्विपक्षीय बैठकों के लिए भारत जाएंगी।
अमेरिकी विदेश विभाग का यह फैसला व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद आया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति ओबामा जनवरी 2015 में नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने भारत जाएंगे।
गौरतलब है कि बिसवाल 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक की अपनी यात्रा के दौरान काठमांडू भी जाएंगी और 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में पर्यवेक्षक देश के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित दक्षेस देशों के नेता शामिल होंगे।


Next Story