जनमानस
वारेन एंडरसन की गुमनाम मौत
भोपाल गैस त्रासदी पर कांग्रेस के देशद्रोही कृत्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आमजन के खिलाफ अमेरिकी दबाव में ऐसी अमानुषिक राजनीति शायद ही कभी और कहीं देखने को मिली हो। एक माह पहले वारेन एंडरसन मारा जाता है और हमें खबर एक महीने बाद मिलती है इससे कमजोर सूचना और खुफिया तंत्र शायद ही किसी देश का हो वारेन एंडरसन की इस गुमनाम मौत पर अवश्य ही प्रधानमंत्री को एक्शन लेना चाहिए। भीषणतम गैस त्रासदी के गुनहगार का बचाव करने वाली कांग्रेस और उसकी मौत की गुमनामी में मोदी सरकार जनता के मन में घोर खिन्न भाव पैदा करती है। मोदी की अमेरिकी यात्रा का समयकाल और वारेन एंडसरन की मौत का समय लगभग एक ही था फिर भी स्वस्थ संबंधों की बानगी में भारत के इस गुनहगार की मौत का रहस्य छुपाया गया यह व्यवहार अमेरिकी संबंधों की सतर्कता का संदेश है।
हरिओम जोशी, भिण्ड