रॉबर्ट वाड्रा से मिलने पहुंची सोनिया गांधी

नई दिल्ली | सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मीडिया से कथित बदसलूकी का विवाद ज्यादा बढ़ गया है। सभी राजनैतिक दल इस बदसलूकी के लिए रॉबर्ट वाड्रा की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राबर्ट वाड्रा से मिलने के लिए उनके घर गई। समझा जाता है कि श्रीमती गांधी ने अपने दामाद को मीडिया से न उलझने की सलाह दी।
गौरतलब है कि हरियाणा में जमीन के सौदे को लेकर पूछे गए सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने एक संवाददाता के साथ कथित बदसलूकी की थी। जब रिपोर्टर ने उनसे अन्य सवाल पूछे तो उन्होंने उसका जवाब सरल भाव से दिया, लेकिन जैसे ही जमीन सौदे पर सवाल पूछा तो रॉबर्ट वाड्रा अपना संयम खो बैठे।

Next Story