Home > Archived > राज्य सरकार की सहायता से 34 करोड़ के ब्रिज का भूमिपूजन

राज्य सरकार की सहायता से 34 करोड़ के ब्रिज का भूमिपूजन

दतिया । यह ओवर ब्रिज पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सहयोग से बनने जा रहा है। इसके अलावा हमारे शहर के विकास में रिंग रोड़ का निर्माण अति आवश्यक है। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 34 करोड़ के ओवर ब्रिज के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि रर के आसपास की शासकीय भूमि पर शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण करने की बात जिलाधीश प्रकाश जांगरे से कही। इसके लिए शासकीय भूमि की आवश्यकता पड़ेगी, जिलाधीश स्वयं रर का अवलोकन कर लें। यदि रिंग रोड़ नगर के हित में नहीं है तो वे रिंग रोड़ निर्माण का कार्य किसी भी समय रूकवा सकते है और यदि नगर के हित में है तो इस कार्य में शासकीय भूमि उपलब्ध कराये। ओवर ब्रिज की निर्माण कार्य एजेंसी के कार्यपालन यंत्री से मंत्रीजी ने मंच से ही कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। यदि कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं है तो कार्यवाही और सिर्फ कार्यवाही ही की जायेगी। इस अवसर पर भिण्ड दतिया के सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा विकास की श्रृंखला में ओवर ब्रिज के भूमिपूजन का कार्य दतिया ही नहीं बल्कि यहां आने वाले हरेक इंसान को ब्रिज के माध्यम से मिलेगा। इसके अलावा देश का विख्यात कॉलेज दतिया में मेडीकल कॉलेज अपनी दस्तक शीघ्र ही देने जा रहा है। स्वर्णिम मध्यप्रदेश का मणीमुकुट दतिया में होगा। इसका अनुमान दिनों दिन यहां की जनता को जरूर हो जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, राधाकांत अग्रवाल, डॉ. रामजी खरे, अवधेश नायक, प्रमोद पुजारी, हरिओम सिंह यादव, पप्पू पुजारी, गुड्डी साहू, राकेश भार्गव, वीर सिंह यादव, पवन अहिरवार सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Updated : 2 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top