बस ने मासूम को कुचला, मौत

श्योपुर | एक निजी यात्री बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए घर के सामने खेल रहे छह वर्षीय बालक को कुचला दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। श्योपुर-पाली राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर हुआ हादसा। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम दांतरदा में हरिओम माली का 6 वर्षीय पुत्र रोहित दोपहर घर के सामने खेल रहा था, तभी श्योपुर से माधोपुर जा रही बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर परिजनों सहित लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंंच गई, जिसने घटना स्थल का मुआयना कर शव को बरामद किया एवं पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला कायम कर घटना के बाद फरार हुए आरोपी चालक की तलाश आरंभ कर दी है। वहीं इस घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।