Home > Archived > जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चौथे चरण की अधिसूचना जारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चौथे चरण की अधिसूचना जारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चौथे चरण की अधिसूचना जारी
X

जम्मू । निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 14 दिसंबर को 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। चौथे चरण का चुनाव कश्मीर घाटी के लिए अंतिम चरण होगा जहां श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां, तीन जिलों में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में भी दो सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे। जिन सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी है, उनमें श्रीनगर, हजरतबल, जादिबाल, ईदगाह, खानयार, हब्बाकदाल, अमीराकदाल, सोनावर और बटमालू व अनंतनाग की छह. अनंतनाग, डोरू, कोकरनाग, शान्गुस, बिजबेहड़ा और पहलगाम शोपियां की दो सीटें वाछी और शोपियां तथा जम्मू डिवीजन की सांबा और विजयपुर सीट शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 27 नवंबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 नवंबर है।

Updated : 19 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top