Home > Archived > जनमानस

जनमानस

पाक को सबक सिखाएं

पाकिस्तान चाहता है कि भारत अमेरिका की बात मान ले। जैसा अमेरिका कहे, भारत कर ले। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है भारत केवल अपनी सुरक्षा, अपना स्वाभिमान और अपने देश की बात ही मानता है। सीमा पर प्राण देने वाला किसी भी मजहब या प्रांत का हो, वह सिर्फ भारत माता का लाड़ला है और किसी को भी अपने वतन पर आंख उठाकर देखने नहीं देगा। यदि देश की रक्षा में सरकार ने ढिलाई की तो उसे जनता कुर्सी से उतार देती है, क्योंकि हर एक का सिर्फ भारत मां से नाता है, इसके अलावा किसी को कुछ नहीं आता है। सीमा उल्लंघन करने की पाकिस्तान की सीमा खुद ने खत्म कर ली है। अब आगे बढऩे की बारी हमारी है। हमारी कोई लाचारी नहीं है और न ही हमारी बंदूक बेचारी है। अब सिर्फ पाकिस्तान की घुटना टेकने की बारी है।

दिनेश शर्मा, डबरा

Updated : 18 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top