रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार
X
मुंबई। कारोबार के आखिरी घंटों में दिखी खरीदारी की बदौलत बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। निफ्टी पहली बार 8400 के पार जाकर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 8438.10 का रिकॉर्ड हाई बनाया वहीं सेंसेक्स ने 28205.71 का उच्च स्तर छुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आखिरकार बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131.22 अंक यानि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 28177 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40.85 अंक यानि 0.49 फीसदी चढ़कर 8430 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो पावर शेयर 1.52 फीसदी चढ़कर बंद हुए वहीं ऑटो शेयरों में 1.43 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। कंज्यूमर डयूरेबल शेयर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। ऑयल एंड गैस शेयर भी 0.89 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वाले सेक्टर में मेटल सेक्टर 0.67 फीसदी टूटकर बंद हुआ वहीं हेल्थकेयर शेयर भी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
बाजार के दिग्गजों में एसबीआई 5.53 फीसदी के जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ वहीं बैंक ऑफ बडौ़दा 4.36 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और एशियन पेंट्स में 2.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पीएनबी 2.67 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.04 फीसदी ऊपर बंद हुए। पावर ग्रिड में 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद मिला।
बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में जिंदल स्टील 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और डीएलएफ 2.39 फीसदी टूटकर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.14 फीसदी की गिरावट के बाद बंद देखा गया और एनएमडीसी 1.74 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। टेक महिंद्रा 1.68 फीसदी फिसला और अंबुजा सीमेंट 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ऑलकार्गो, कल्पतरू पावर, अनंतराज इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी 13.54-8.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डीसीएम श्रीराम, पुंज लॉयज, डेन नेटवर्क्स और पीपावाव डिफेंस 6.89-4.94 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में गति, एचटी मीडिया, सुदर्शन कैमिकल्स, हिताची होम 20-15.52 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले स्मॉलकैप शेयरों में सुप्रीम इंफ्रा, फ्लैक्सीटफ इंटरनेशनल, सीमैक, सुवेन लाइफ और ट्राइडेंट 12.87-9.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।